रामपुर, नवम्बर 25 -- पटवाई-जौलपुर मार्ग पर स्थित जर्जर सोहना पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद शासन से पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है। 28 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुल बनकर तैयार होगा। पटवाई जौलपुर मार्ग स्थित सोहना पुल जर्जर हो गया था। जिस कारण पिछले कई वर्षों से भारी वाहनों का आवागमन बंद था। ऐसे में लोगों को 15 से 20 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ता था, जिस कारण न सिर्फ लोगों को दिक्कतें होती थीं, बल्कि अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ता है। वहीं, यह मार्ग भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लिहाजा, क्षेत्रीय बाशिंदे लंबे समय से पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग के अनुरूप शहर विधायक आकाश सक्सेना पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। साथ ही इस संबंध में मुख्...