लखनऊ, अप्रैल 22 -- इन डीलरों ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही वाहन दे दिए एआरटीओ की लापरवाही उजागर होने पर हुई कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवहन विभाग ने प्रदेश के 28 आरटीओ और 51 डीलरों को नोटिस जारी किया है। इन लोगों ने जनवरी से मार्च के बीच वाहन पोर्टल पर दर्ज डाटा के विश्लेषण प्रक्रिया का पालन नहीं किया। डीलरों ने बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन खरीदारों को दिए। इसी तरह एआरटीओ भी आफिस में फाइलों की ठीक से निगरानी न करने का आरोप है। इनकी लापरवाही से रजिस्ट्रेशन से जुड़ी फाइलें लम्बित रही। विभाग की ओर से जनवरी से मार्च के बीच निगरानी कराई गई थी। 14 दिन में जवाब मांगा गया परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह के मुताबिक जिन 51 डीलरों को नोटिस दिया गया है, उन्हें 14 दिन में अपना जवाब देने को कहा गया है। इन डीलरों में लखनऊ का एक बड़ा डीलर भी शामिल है। उस...