गोपालगंज, नवम्बर 4 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट के समीप सोमवार की देर रात 28 कांडों में जब्त किए गए 9 हजार 185 लीटर शराब को नष्ट कर दिया। इसमें 8056 लीटर विदेशी व 1129 लीटर देसी शराब की बोतलें शामिल थे। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि कांडों में जब्त सभी शराब के कार्टन व बोतलों को पहले चेकपोस्ट के समीप जमा किया गया। उसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम शराब की बोतलों को विनष्ट कर दिया गया। मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से मजिस्ट्रेट व उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जब्त सभी शराब को विनष्ट करने के निर्देश जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...