रांची, मार्च 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरम टोली केंद्रीय सरना स्थल के समीप से फ्लाईओवर का रैंप हटाने का विवाद तूल पकड़ लिया है। सोमवार को हजारों की संख्या में संयुक्त आदिवासी संगठनों ने झारखंड के 28 आदिवासी विधायकों सहित रांची के सांसद और स्थानीय विधायक की शवयात्रा निकाली। शवयात्रा रांची के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई और परमवीर अलबर्ट एक्का चौक तक गई, जहां प्रतिकात्मक रूप से पुतलों का अंतिम संस्कार किया गया और आदिवासी समुदाय ने विलाप किया। शवयात्रा की अगुवाई अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष पवन तिर्की, आकाश तिर्की, आदिवासी जनपरिषद की कुंदरसी मुंडा, राहुल तिर्की, जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की निरंजना हेरेंज सहित अन्य लोगों ने की। सरना स्थल के समीप से फ्लाईओवर के रैंप को लेकर आदिवासी संगठनों का गुस्सा चरम पर...