रामनगर, जून 17 -- नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव और राम महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर मंगलवार को राम सेवक सभा भवन में कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता में हुई। संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया। तय हुआ कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितंबर तक, रामलीला महोत्सव 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक, नंदाष्टमी 31 अगस्त व दशहरा 2 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में अगली बैठक 22 जून को होगी। बैठक में उपाध्यक्ष अशोक साह, प्रबंधक विमल चौधरी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह, पूर्व सचिव राजेंद्र लाल साह, घनश्याम लाल सह, ललित लाल साह, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र बजेठा, भीम सिंह कार्की, प्रो. ललित तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...