हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में 28 अगस्त से नंदा सुनंदा ज्योति महोत्सव शुरू होगा। आयोजन समिति ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कहा कि हल्द्वानी में शुरू किए महोत्सव के साथ लोगों का लगातार जुड़ाव बढ़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्र की आस्था से इसके जुड़े होने के कारण लोग बढ़चढ़ कर इसमें भाग ले रहे हैं। बताया कि इस वर्ष मूर्तियों के निर्माण के लिए कदली वृक्ष रानीबाग निवासी महेश सिंह जंतवाल के निवास से 23 अगस्त को लाया जाएगा। वहीं चार सितंबर चलने होने वाले महोत्सव में नित्य पूजा-अर्चना के साथ ही विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में समीर आर्या, डॉ. जेएस खुराना, हुकुम सिंह कुंवर, जगदीश जायसवाल, विजय मनराल, मदन मोहन जोशी, प्रमोद भट्ट म...