अमरोहा, अगस्त 26 -- रोजगार सेवक संघ पदाधिकारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौपा। मांगों का निस्तारण नहीं होने पर 28 अगस्त को विकास भवन पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। रोजगार सेवक संघ के बैनर तले रोजगार सेवक सोमवार सुबह ब्लाक मुख्यालय पर जमा हुए। जिलाध्यक्ष कुबेर सिंह ने कहा कि साथियों के मान-सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। क्रॉप सर्वे संबंधित कार्य को लेकर रोजगार सेवक उपायुक्त श्रम से मिले थे। वहां उपायुक्त ने संगठन के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग किया। चेतावनी दी कि 28 अगस्त को संगठन विकास भवन पर धरना-प्रदर्शन करेगा। जब तक मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, तब तक मनरेगा व क्रॉप सर्वे कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। इस बावत बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष चीनू सागर, अमित सिंह, सत्य प्रकाश, मा...