गुमला, अगस्त 25 -- गुमला संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू अपने पांच दिनी झारखंड दौरे के क्रम में 28 अगस्त को गुमला पहुंचेंगे। इस दौरान वे सिसई और भरनो प्रखंड में पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों,अग्रणी मोर्चा संगठन के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों तथा कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर सीधा संवाद करेंगे। जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने बताया कि पहला संवाद कार्यक्रम सिसई क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इसके बाद 1.30 से 2.30 बजे तक उत्तरी भरनो में और 2.30 से वार बजे तक तुरिअम्बा में बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रदेश प्रभारी का आगमन सड़क मार्ग से होगा। प्रदेश प्रभारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष व पूरी टीम भी मौजूद रहेगी। जिले भर में कार्यकर्ताओं में इसे ल...