हिन्दु्स्तान ब्यूरो, अक्टूबर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान 28 अक्टूबर को होगा। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव घटक दलों के अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को मैनिफेस्टो जारी करेंगे। तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) के नेताओं के अनुसार, अब तक नेता प्रतिपक्ष ने जो-जो घोषणाएं की हैं, उसको मैनिफेस्टो में रखा गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस समेत अन्य दलों की ओर से साझा रूप से कुछ नए वादे भी महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में किए जा सकते हैं। राजद नेताओं ने बताया कि तेजस्वी की हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को मैनिफेस्टो में प्राथमिकता दी गई है। इसके लावा राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने का वादा भी किया गया है। ...