शामली, जुलाई 22 -- सोमवार को शहर के उधम सिंह स्टेडियम में 28वीं यूपी स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने चयन के लिए जमकर पसीना बहाया। एथलेटिक्स एसोसिएशन शामली सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि 28वीं यूपी स्टेट सीनियर एथलीट चौंपियनशिप के लिए ट्रायल हुआ जिससे चयनित खिलाड़ी सीधे गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में 29 से 30 जुलाई को प्रतिभा करेंगे। बताया कि ट्रायल में 100 मीटर दौड़ में अभय यादव प्रथम, हर्ष द्वितीय, 200 मीटर में आयुष प्रथम, हर्ष द्वितीय, 400 मीटर में अवधेश प्रथम, आयुष द्वितीय, 800 मीटर में शोएब प्रथम, कपिल द्वितीय, 1500 मीटर में ऋतिक देओल प्रथम, अक्षय द्वितीय, 5 किलोमीटर दिव्यांश प्रथम, रोहित द्वितीय, सचिन मान तृतीया, 10 किलोमीटर में सचिन प्रथम, रोहित द्वि...