नई दिल्ली, मई 9 -- Dividend Stock: सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML Share Price) की तरफ से डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी शुक्रवार को शेयर बाजारों के साथ साझा की गई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर पर 150 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Q4 में 136 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, 5% चढ़ा स्टॉकडिविडेंड के लिए भी रिकॉर्ड डेट तय बीईएमएल ने बताया है कि आज शुक्रवार को 411वीं बार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में तय हुआ है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 150 प्रतिशत का फायदा होगा। बीईएमएल ने बताया है कि इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए...