सहारनपुर, फरवरी 24 -- सहारनपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेरठ की टीम अव्वल रही। रविवार को अंतिम दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डीआईजी अजय कुमार साहनी द्वारा टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रतियोगिता में चल वैजयंती एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में मेरठ की टीम विजेता रही। वही महिला वर्ग में गाजियाबाद की टीम विजेता रही। चल वैजयंती साइकलिंग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गौतमबुद्धनगर की टीम विजेता रही, तो वहीं महिला वर्ग में मेरठ की टीम ने प्रतियोगिता को अपने नाम किया। डीआईजी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने और मेहनत-ईमानदारी ...