नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- अगर आप साल के आखिर में SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) आपके लिए एक शानदार डील साबित हो सकती है। दिसंबर 2025 में मारुति ने अपनी इस पॉपुलर मिड-साइज SUV पर 2.19 लाख तक का जबरदस्त डिस्काउंट पेश किया है, जो नेक्सा (Nexa) रेंज में फिलहाल सबसे बड़ा ईयर-एंड बेनिफिट माना जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जनवरी में आएगा पहला मॉडलनेक्सा (Nexa) की सबसे बड़ी ईयर-एंड डील मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) इस समय नेक्सा (Nexa) शोरूम की सबसे ज्यादा फायदा देने वाली कार बन चुकी है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स में सिर्फ कैश डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म वैल्यू पर भी ख...