गोपालगंज, अगस्त 8 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बेदुआ मोड़ के पास से 278 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उस कार भी जब्त कर ली, जिसमें छिपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी। पकड़ा गया तस्कर थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर गांव निवासी महमद राजा उर्फ तुफैल है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...