अररिया, अप्रैल 13 -- अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट हुआ पारित कचरा प्रबंधन के लिए जमीन खरीद,मार्केट कंपलेक्स,सामुदायिक भवन, ओल्ड एज होम, वेंडर जोन निर्माण के लिए बजट में राशि का किया गया है प्रावधान अररिया,निज संवाददाता अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट शनिवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया। 277 करोड़ 82 लाख 38 हजार के भारी भरकम बजट से शहर के विकास का सपना संयोजा गया है। इस वर्ष बजट में कचरा प्रबंधन के लिए जमीन खरीद, मार्केट कंपलेक्स, सामुदायिक भवन, ओल्ड एज होम, वेंडर जोन निर्माण सहित सड़क,नाला निर्माण, साफ सफाई और सौंदयीकरण को बजट में प्राथमिकता दी गई है। नगर परिषद के अशोक सम्राट भवन में मुख्य पार्षद विजय मिश्रा की अध्यक्षता आयोजित विशेष बैठक में बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक म...