गिरडीह, मई 21 -- डुमरी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधपनिया में 1 से 8 तक के 276 छात्र-छात्राओं के बीच मंगलवार को बैग एवं किताब का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया जागेश्वर महतो उपस्थित थे। मुखिया ने सभी बच्चों से नियमित स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। कहा कि पढ़ाई से व्यक्ति के अंदर ज्ञान और संस्कार आते हैं, जिससे मनुष्य जीवन जीने की कला सिखाता है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बाबूचंद टुडू, दिनेश्वर रविदास, सुरेश कुमार, शशि कुमार, विजय कुमार, नरेश यादव, यशोदा, शोभा, वार्ड सदस्य बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...