हापुड़, अप्रैल 26 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में छह स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही। प्राधिकरण की टीम ने नया बाईपास के पास गोदी सलाई रोड पर बब्बू, विजय, आरिफ व कलुआ की 7000 वर्ग मीटर, मंसूरपुर बाईपास के पास पवन ठाकुर की 6000 वर्ग मीटर, ततारपुर काली नदी के पास रामकिशन, शाबिर मलिक व अन्य की 3000 वर्ग मीटर, ग्राम मंसूरपुर में देवी सिंह, नरेंद्र, सतेद्र, शशि कौर की 5000 वर्ग मीटर, राजकुमार, पंकज त्यागी की 5000 वर्ग मीटर, पुष्पेंद्र, दिनेश, शिवकुमा...