भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा बरारी स्थित एक निजी संस्थान में रविवार को ऑनलाइन मोड में दो पाली में हुई। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक तो दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक हुआ। अधिकांश परीक्षार्थियों का कहना था कि एक तरफ गणित के सवाल काफी घुमावदार थे तो दूसरी ओर भौतिकी के प्रश्न भी काफी कठिन थे। वहीं रसायन शास्त्र के सवालों ने परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी। जानकारी के अनुसार दोनों शिफ्ट में करीब 275 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की सूचना है। परीक्षा को लेकर बांका के परीक्षार्थी राजीव सिंह ने बताया कि इस बार 48 प्रश्न पूछे गए। इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 16-16 सवाल थे। पूर्णांक पिछले साल के अनुसार 180 ही रहा। यह प्रश्न बीते दो साल से पूछे जा रहे 51 से कम है। राज...