बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। जून माह में स्थानान्तरण का दौर चल रहा है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं। माध्यमिक, बेसिक, बाल विकास, पंचायती राज, परिवहन, पूर्ति विभाग व कारागार से जुड़े बस्ती के अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है। यह ट्रांसफर शासन से जारी नीति के तहत निर्धारित 10 प्रतिशत कोटे के तहत किया गया। पंचायती राज विभाग में कार्यरत 206 सफाई कर्मियों का ट्रांसफर हुआ, इनमें पांच ब्लॉक के सरप्लस सफाई कर्मियों को कमी वाले पांच ब्लॉकों में भेजा गया है। ट्रांसफर के तहत परसुरामपुर को 63, गौर को 25, रुधौली को 21, विक्रमजोत के 41 और हर्रैया ब्लॉक को 54 सफाई कर्मी मिले हैं। यह सफाई कर्मी सरप्लस वाले ब्लॉक बहादुरपुर, बनकटी, कुदरहा, कप्तानगंज और साऊंघाट से हटाए गए हैं। इसके अतिरिक्त अलावा शासकीय कार्य हित व स्वयं के अनुरोध ...