सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला पेंशनर समाज के पदधारियों ने सोमवार को डीसी कंचन सिंह को 274 पेंशनरों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि केन्द्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारियों पर व्यय के सिद्धांतों के वैधकरण से सम्बंधित विधेयक माननीय संसद से पारित हो जाने के फलस्वरूप केंद्र सरकार को पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनरों में विभेद करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। आवेदन के माध्यम से कहा गया कि पूरे देश में पेंशनर समाज डीसी के माध्यम से ज्ञापन देकर आठवां वेतनमान में भी सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रदत्त समानता के अनुरूप लाभ दिलाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में इग्नेश तिर्की, राम कैलाश राम, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सुरेश कुमार चौधरी, एतवा मांझी, ग्लोरिया सोरेंग, स...