नई दिल्ली, मई 17 -- Unified Datatech Solutions IPO: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। इस कंपनी का नाम यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस है। इसका आईपीओ 22 मई को लॉन्च होगा। मतलब ये हुआ कि निवेशक 22 मई से इस आईपीओ पर दांव लगा सकेंगे। आईपीओ का प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि कैपिटलनंबर्स इंफोटेक के बाद यह चालू वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा SME आईपीओ है।GMP में बड़ा उछाल यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 175 रुपये या 64% है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 448 रुपये पर हो सकती है। बता दें कि यह अनुमान आईपीओ के अपर प्राइस बैंड यानी 273 रुपये और ग्रे मार्केट प्रीमियम को जोड़कर लगाया गया है। आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 27 मई तक फाइनल हो जाएगा, जबकि यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशं...