नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- क्रिकेटरों को बहुत ही अनुशासित माना जाता है, क्योंकि उनको लंबे समय तक मैदान पर रहने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है। यही कारण है कि वह नशेबाजी से दूर रहते हैं, क्योंकि इससे उनके करियर पर खतरा हो जाता है, लेकिन जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर सीन विलियम्स ये बात शायद भूल गए। करियर के अंतिम पड़ाव पर आकर उनको अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वे नशेबाजी के शिकार हो चुके हैं। इसी बुरी लत की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है। आगे भी सिलेक्शन होने की संभावना कम है। दरअसल, जिम्बाब्वे के लिए 273 इंटरनेशनल मैच खेल चुके सीन विलियम्स पर नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। सीन विलियम्स का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रिन्यू नहीं होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने कहा कि उन्होंने बताया कि वह नशे की लत से जूझ र...