नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 273 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश में छापेमारी की। एक कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ 273 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भोपाल स्थित एक परिसर सहित कुल 10 स्थानों में छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। यह बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। ईडी ने दिल्ली में नौ और मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जगह पर तलाशी ली। तलाशी अभियान में शामिल परिसर कंपनी से जुड़े संस्थाओं और उसके लोगों के हैं। अधिकारियों ने कहा कि लोन की रकम का एक बड़ा हिस्सा आरोपी कंप...