बिहारशरीफ, फरवरी 26 -- शेखपुरा, निज संवाददाता। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में अग्रणी बैंक के तहत 272 लोगों के बीच 11.26 करोड रुपए का लोन वितरण किया गया। जिला नोडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भारती और अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी और लघु उद्योग के लिए लाभुकों को आर्थिद मदद दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिले का सीडी रेसियों 49.02 प्रतिशत है । इसे 60 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राज्य स्तर पर दिए गए निर्देश के आलोक में 11 से 24 मार्च तक मेगा ऋण शिविर लगाकर लाभुकों के बीच ऋण वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...