नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा रविवार को दो केंद्रों पर संपन्न हुई। दोनों केंद्रों पर 271 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। कुल 934 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि दोनों केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 605 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमें से 464 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, 141 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सेक्टर-51 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 600 विद्यार्थियों का पंजीकरण था, इनमें से 470 छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 130 अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर दी गई थीं। उन...