रुद्रपुर, जुलाई 22 -- रुद्रपुर। जिले में 271 मतदान केंद्रों और 666 मतदेय स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं 282 मतदान केंद्र और 549 मतदेय स्थल अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन स्थलों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें। इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जा रही है। चुनाव के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...