गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने सोमवार को बिजली विभाग के अभियंताओं के संग बैठक की और जिले में विद्युत विभाग द्वारा संचालित-क्रियान्वित योजना-स्कीम की प्रगति-उपलब्धि को खंगाला। डीसी ने विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ विद्युतीकरण की उपलब्धि को भी देखा-परखा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री उज्ज्वला झारखंड योजना के तहत 271 गांव-टोला में विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक महज 23गांवो में विद्युतीकरण पूरा हो सका है। विभाग के दावे के मुताबिक सिंतबर के अंत तक 40 गांव के साथ अक्टूबर-नंवबर में 40-40गांव-टोले में कार्य पूरा करने के निर्देश एजेंसियो को दिया है। जिले के करीब आठ हजार घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य पर वर्कआउट किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत 2407घरो में बिजली पहु...