नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Gold Price Outlook: सोने का खनन करने वाली एक बड़ी कंपनी का दावा है कि भारत में सोना अपने रिकॉर्ड हाई से टूटकर 70,000 रुपये तक पहुंच सकता है। यानी सोना करीब 27000 रुपये सस्ता हो सकता है। इसके बारे में खबर में विस्तार से चर्चा करेंगे, लेकिन पहले यह जान लें कि अक्षय तृतीया खरीदा गया सोना रिटर्न के लिहाज से लोगों के लिए कितना शुभ होता है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 10 वर्षों के दौरान अक्षय तृतीया के दिन खरीदे गए सोने ने निवेशकों को तीन गुना मुनाफा कराया है।कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि वर्ष 2014 में अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग Rs.30,000 प्रति 10 ग्राम थी। वर्तमान में, 2025 में यह कीमत बढ़कर Rs.95,900 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। यह तीन गुना से अधिक की वृद्धि है। इन 10 वर्ष में दो बार ऐसे मौके भी आए है...