नई दिल्ली, मई 22 -- टाटा स्टील ने गुरुवार को ओडिशा के कलिंगनगर में अपने स्टील प्लांट के दूसरे चरण की शुरुआत की है। कंपनी अपने प्लांट की क्षमता को मौजूदा 3 मिलियन टन (3MT) से बढ़ाकर 8 मिलियन टन कर रही है। यानी, प्लांट की क्षमता दोगुना से ज्यादा हो जाएगी। कंपनी क्षमता बढ़ाने पर 27,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसके साथ ही, ओडिशा टाटा स्टील का सबसे बड़ा इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन गया है। टाटा स्टील के शेयर गुरुवार को 161.25 रुपये पर बंद हुए हैं। एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंग्थ स्टील पर फोकस करेगा प्लांटटाटा स्टील का यह प्लांट जाजपुर जिले हैं। यह प्लांट एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंग्थ स्टील पर फोकस करेगा, जो कि ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, शिपबिल्डिंग और डिफेंस सेक्टर की जरूरतों को पूरा करता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। ओ...