बिजनौर, जुलाई 3 -- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में करीब 2700 से अधिक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की मुफ्त सुविधा दिला पाने में विभाग नाकाम रहा। जनपद में 16 जून तक के आंकड़ों के अनुसार 8083 गर्भवतियों को क्यूआर कोड जनरेट कर अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया, लेकिन इसके सापेक्ष मात्र 5369 के ही अल्ट्रासाउंड हो पाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की मुफ्त सुविधा दी जाती है। जिन सीएचसी-पीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है, वहां से निजी सेंटरों से अनुबंध के तहत क्यूआर कोड जनरेट कर महिला को निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर करते हैं। जिला मुख्यालय के दो सेंटरों समेत ऐसे 16 सेंटरों से अनुबंध है तथा निकट भविष्य में अभी कईं और सेंटर भी जुड़ने वाले हैं। विभागी...