साहिबगंज, सितम्बर 22 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर गुनिहारी पंचायत के गदागंज( मंडई) स्थित पगली दुर्गा मंदिर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस मंदिर का इतिहास लगभग 270 वर्ष पुराना है। यह उस वक्त इस जगह को मंडी के नाम से जाना जाता था। एक बार एक अंजान रहस्यमयी बीमारी की चपेट में यहां के लोग आ गये और एक के बाद एक लोग काल के गाल में समाने लगे। तभी गांव के लोगों ने गांव छोड़ने का मन बना बना चुके थे। लेकिन एक रात गांव के ही एक व्यक्ति को मां ने सपने में आकर कहा कि उक्त स्थान पर वेदी बनाकर मेरी पूजा अर्चना करो, तभी तुम लोगों को इस बीमारी से मुक्ति मिल पाएगी। सुबह उक्त व्यक्ति ने गांव में सभी लोगों को यह बातें बताई और गांव के लोगों को एकजुट होकर बेदी बनाकर पूजा अर्चना शुरू कर दिया। उसके बाद धीरे-धीरे घातक बी...