अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रामनगर विकास खंड के मूसेपुर कला में खड़ंजा निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच करने जब अधिकारी पहुंचे तो काम कराने वाले लोग भाग खड़े हुए। खड़ंजा निर्माण कार्य कौन करा रहा है यह कोई बताने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ने बताया कि यह ग्राम पंचायत की परियोजना नहीं है। जिसके चलते खंड विकास अधिकारी ने उस कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया। दरअसल शिकायतकर्ता राम जियावन तिवारी, एडवोकेट निवासी ग्राम मूसेपुर कला विकास खण्ड-रामनगर ने ग्राम पंचायत मूसेपुर कला में नृपेन्द्र प्रताप सिंह के खेत से हीरा भारत गैस एजेन्सी के दक्षिणी सिरे तक कराये जा रहे खड़ण्जा निर्माण कार्य में दोमा व तृतीय श्रेणी के ईंटों के प्रयोग की शिकायत की थी। इस शिकायत की जॉच सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) एवं कन्सल्टिंग इंजीनियर...