बिजनौर, नवम्बर 6 -- नजीबाबाद। सहानपुर नगर पंचायत में नया कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाया जाएगा जिसकी लागत 27.5 लाख रुपये आयेगी। इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी एवं सिविल अभियंता स्मृति गुप्ता ने नगर पंचायत में बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। चेयरमैन खुर्शीद मसूरी ने बताया कि सहानपुर क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर है।यहां एमआरएफ सेंटर (कूड़ा निस्तारण प्लांट) बनाया जा रहा है। उक्त प्लांट पहले हाईवे निर्माण के दौरान ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद डीएम बिजनौर द्वारा नई भूमि आवंटित की गई थी। अब इस पर कार्य तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय लिपिक सादिक बाबू सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भ...