बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामूहिक विवाह का आयोजन 27 और 28 नवंबर को बरेली कॉलेज में प्रस्तावित किया गया है। पहले यह आयोजन 18-19 नवंबर को बरेली क्लब में प्रस्तावित किया गया था। सत्यापन कार्य के चलते तारीख में बदलाव किया गया है। बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 910 शादियों का लक्ष्य मिला है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 27 नवंबर को तहसील सदर, फरीदपुर और नवाबगंज व 28 नवंबर को तहसील आंवला, बहेड़ी और मीरगंज के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों व नगरीय निकायों के पात्र युगलों का सामूहिक विवाह होगा। कन्या के अभिभावक यूपी के मूल निवासी हों। परिवार की वार्षिक आय सीमा तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक ...