कटिहार, जनवरी 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहरी जलापूर्ति योजना का हाल निगम क्षेत्र में बेहाल है। जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने व वाटर कनेक्शन देने का काम बुडको के जिम्मे है। जलापूर्ति योजना को लेकर निगम क्षेत्र में नौ स्थानों पर जलमीनार बनाया जाना था। जलमीनार तो बना लेकिन जलापूर्ति के नाम पर महज खानापूर्ति भर की जा रही है। कहीं तकनीकी खराबी से जलमीनार बंद पड़ा है तो कहीं पाइप लाइन लिकेज व क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिन वार्डों में जलमीनार बनाया गया है वहां भी अधिकांश घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बुडको ने नौ जलमीनार बनाने तथा 27 हजार घरों तक वाटर कनेक्शन दिए जाने का दावा किया है। हकीकत इसके ठीक विपरीत है। शहरी क्षेत्र के बाजार समिति में बनाया गया जलमीनार बंद पड़ा हुआ है। जलमीनार बंद होने के कारण ती...