आगरा, अगस्त 25 -- जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में हुई 11वीं क्योरुगी व चौथी पूमसे जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में फ्रेशर बालक-बालिका वर्ग में ऑल सेंटस स्कूल खंदारी ने 27 स्वर्ण, 13 रजत, 6 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 14 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य प्रदक जीतकर सिंपकिंस स्कूल द्वितीय एवं 13 स्वर्ण, 10 रजत, 6 कांस्य पदक जीतकर शिवालिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह ने बताया जनपद स्तर पर ऑल सेंट्स स्कूल, कहरई ने 23 पदक, सुमित राहुल स्कूल ने 9 पदक, पाराशर ताइक्वांडो अकादमी ने 21 पदक, देव ताइक्वांडो अकादमी ने 38 पदक, सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल ने 22 पदक, एयरफोर्स ताइक्वांडो अकादमी ने 4 पदक, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 17 पदक, गांधीनगर ताइक्वांडो क्लब ने 22 पदक, ईगल्स ताइक्वांडो अकादमी ने 25 पदक...