प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में बड़े रेलवे स्टेशनों के बाद अब 27 छोटे रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इन स्टेशनों पर रैम्प, दिव्यांग पार्किंग, गाइडिंग ब्लॉक और अन्य सहायक संरचनाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे उन्हें स्टेशन परिसर में आने-जाने में कोई असुविधा न हो। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ प्रमुख स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों पर भी दिव्यांग यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांगजन स्टेशन पर पहुंचने में असहाय महसूस न करे। अब वे रैम्प के माध्यम से आसानी से प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे। ये सुविधा खागा,...