प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समयसारिणी जारी कर दी है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य तथा अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र जिन्हें गत वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई थी, उन्हें आवेदन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों को मास्टर डेटा लॉक करने की प्रक्रिया 10 से 14 अक्तूबर तक पूरी करनी है। इसके बाद विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेज मास्टर डाटा का सत्यापन करेंगे। 26 अक्तूबर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी सीटों और शुल्क का सत्यापन करेंगे। छात्रों के ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन की अवधि 27 से 31 अक्तूबर तक निर्धारित है। एक नवंबर को छात्रों को प्रिंट कॉलेज को देना है। 28 नवंबर को...