जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 27 फरवरी से दो पालियों में शुरू होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पूर्व मध्यमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक छह हजार 264 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 12 मार्च को ही समाप्त होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के लिए एक संकलन केंद्र बनाया गया है। इसके लिए समयवार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा 27 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में पूर्व मध्यमा द्वितीय के दो हजार 426, उत्तर मध्यमा प्रथम के दो हजार 252 और उत्तर मध्यमा द्वितीय के एक हजार 586 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ से पौने बारह बजे तक और दूसरी पाली अपराहृन दो से सवा पांच बजे तक होगी। ...