उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेशीय बालिका सीनियर फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता में चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा। जिला स्तरीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर भेजा जाएगा। इसके बाद प्रदेश की टीम घोषित की जाएगी। खेल विभाग की ओर से चार से छह अगस्त को आगरा में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और एक से आठ अगस्त तक वाराणसी में सीनियर बालिका वर्ग में प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। टीम में चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 27 जुलाई को होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी ट्रायल 27 जुलाई को 10 बजे से होगा। वहीं बालिका वर्ग में फुटबॉल ट्रायल शाम को तीन बजे से आयोजित होगा। चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी जिला खेल कार्या...