गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला। झारखंड प्रदेश स्कूल रसोइया संयोजिका संघ की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष देवकी देवी की अध्यक्षता में गुमला प्रखंड परिसर में आयोजित हुई। बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष शोभा देवी और सचिव विनायकी देवी ने किया। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने और रसोइयों की लंबित मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ अपनी मांगों के समर्थन में 27 नवंबर से जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगा। बैठक में सुमरिता देवी, बिंदु उरांव, सुनीता देवी, जलसी देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...