सुपौल, नवम्बर 25 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। सुपौल जिला संतमत सत्संग का 33 वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 27 एवं 28 नवंबर को बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के परवाहा वार्ड सात में आयोजित होगी। सत्संग को लेकर इसकी तैयारी परवाहा गांव में जोर -सोर से की जा रही है। सत्संग को लेकर सवा बीघा खेत में भव्य पंडाल सहित बाबा के प्रवचन के लिए भव्य मंच तैयार कर लिया गया है। सत्संग के आयोजनकर्ता सकलदेव बाबा ने बताया कि परवाहा में सुपौल जिला का 33 वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। सत्संग में महर्षि मेंहीं के परम शिष्य आचार्य वेदानंद जी महाराज एवं वरिष्ठ साधु-महात्मा यहां आएंगे। इस बाबत व्यवस्थापक विजय कुमार मेहता ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले अधिवेशन को लेकर विगत 15 दिन पूर्व से ही सत्संग स्थल परिसर में टेंट वाले आकर भव्य पंडाल निर्माण में जुटे हैं। सत्सं...