बिजनौर, सितम्बर 23 -- स्व. मयंक मयूर की स्मृति में प्रत्येक वर्ष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिव्य भारती उत्तर प्रदेश एवं संतोष स्पोट्र्स सोल्यूशन बरेली द्वारा संयुक्त रूप से मदन लाल स्पोट्र्स स्टेडियम ग्राम गढ़ी नगीना रोड़,बिजनौर में 27 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से मयंक मयूर स्मृति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विवेकानन्द दिव्य भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 100,200 व 400 मीटर की दौड़ शामिल हैं। जिसमें 15 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...