मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ। 27 सितंबर को सदर बंगाली दुर्गाबाड़ी मंदिर के साथ ही शहर में कई जगहों पर मां दुर्गा विराजमान होंगी। पांच दिन विराजमान रहने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ विदा होंगी। इसे लेकर बंगाली समाज के लोगों ने मंदिरों में पूरी तैयारी कर ली है। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा शुरू हो गई है। शहर के दुर्गाबाड़ी में बंगाली समाज के लोग पिछले कई वर्षों से यह परंपरा मना रहे हैं, जिसमें वह पश्चिम बंगाल की तरह ही पूजा करते हैं। सदर दुर्गाबाड़ी बंगाली मंदिर के अध्यक्ष डा. सुब्रोत सेन ने बताया कि मंदिर में 27 सितंबर से दुर्गा महोत्सव का शुभारंभ होगा। मां दुर्गा की भव्य मूर्तियों को बनाने के लिए बंगाल के मूर्तिकारों को बुलाया जाता है। मूर्तियों का कार्य कृष्ण जन्माष्टमी से ही शुरू हो जाता है। नवरात्रि तक माता दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्...