बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता रहे चंद्रशेखर सिंह ने न्याय के लिए लगातार 27 साल तक लड़ाई लड़ी। वेतन और पेंशन की आस लिए इस शिक्षक ने 26 अक्तूबर को इस संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। न्याय के लिए लड़ने वाले तमाम शिक्षकों के लिए उनका यह संघर्ष शिक्षा जगत में नजीर बन गया है। अब उनके बेटे अनुराग सिंह ने पिता को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लिया है। नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में आठ जुलाई 1991 को मैनेजमेंट कमेटी ने पांच प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। इन्हीं में अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील के अरथर गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह भी शामिल थे। इनमें से चार शिक्षकों को तो नियमित वेतन मिला, लेकिन चंद्रशेखर सिंह को वेतन से वंचित रखा गया। वेतन के लिए उन्होंने हर्रैया से बस्ती मुख्यालय तक काफी चक्कर लगाया, ल...