पटना, जून 2 -- महज 27 शब्दों में तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर किए जाने का फरमान अब सार्वजनिक हो चुका है। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक खत जारी किया है। इस खत में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने का आदेश है। दिलचस्प बात यह भी है कि यह खत महज एक लाइन का है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जो खत लिखा है वो अब सार्वजनिक हो चुका है। इस खत में लिखा गया है, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश के आलोक में तेज प्रताप यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।' आपको बता दें कि यह खत लालू प्रसाद यादव के आदेश के करीब 7 दिन बाद आधिकारिक तौर पर तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने से संबंधित है। यह भी पढ़ें- मेरे प्यारे मम्मी-पापा.. परिवार से निकाले जाने के बाद ते...