आरा, नवम्बर 15 -- -सबसे अधिक वोटों के अंतर से आरा में जीते भाजपा के संजय सिंह टाईगर -संदेश और अगिआंव में जदयू और भाजपा की सौ मतों के अंदर हुई जीत -तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत को सबसे अधिक 96887 वोट मिले आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में इस बार एनडीए के प्रत्याशियों को अप्रत्याशित जीत मिली है। जिले की सात में से पांच सीटों पर भाजपा तो दो सीटों पर जदयू के प्रत्याशियों को जीत मिली है। इनमें सबसे कम अंतर से संदेश सीट पर जदयू के प्रत्याशी राधाचरण साह को महज 27 वोटों के अंतर से जीत मिली है। राधाचरण साह ने महज 27 वोटों के अंतर से राजद के प्रत्याशी दीपू सिंह को हराया है। पहले राउंड की गिनती से अंत तक बढ़त बनाये रहने वाले दीपू सिंह अंत में महज 27 वोटों से चुनाव हार गये। कुछ देर पहले इनके समर्थकों की ओर से जीत का जश्न भी मनाया जाने लगा था, लेकिन अ...