अयोध्या, अक्टूबर 13 -- भदरसा,संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी के अनुज महात्मा योगिराज की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित 27 वें भरतकुंड महोत्सव का पांचवां दिन नारी सशक्तिकरण गोष्ठी से शुरू हुआ जिसमें शकुंतला त्रिपाठी,डॉ. अर्चना चित्रांशी,वरिष्ठ अधिवक्ता श्वेता राज सिंह,सीमा तिवारी,कृतिका शुक्ला,प्रतिमा शुक्ला आदि ने अपने विचार रखे। इसके बाद सुर साधना प्रतियोगिता में बच्चों ने शास्त्रीय गायन और नृत्य की अनेक प्रस्तुतियां की। सरदार जसबीर सिंह और इंदरप्रीत बेदी की नेत्तृत्व में गुरुवाणी कार्यक्रम कराया गया। शाम होते ही गरबा महारास कार्यक्रम के लिए छात्राओं का आना शुरू हो गया। गरबा के लिए विशाल मैदान विशेष रूप से तैयार किया गया था। गरबा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान तथा विशिष्ट अतिथि के रू...