कौशाम्बी, अगस्त 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कड़ा के केन कनवार स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 27 वीं जिला स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने किया। एसडीएम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में अनुशासन, एकाग्रता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधक राम सुभग त्रिपाठी, प्रधानाचार्य राम किरण त्रिपाठी, खेल सचिव श्याम लाल, चंद्र भूषण पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, वीरेंद्र पां...