सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शनिवार को 10वीं की संस्कृत और 12वीं की बिजनेज स्टडीज की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा से हाइस्कूल के एक तो इंटरमीडिएट के 26 विद्यार्थियों ने किनारा किया। दोनों कक्षाओं के 2784 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बिजनेस स्टडीज का प्रश्न पत्र तीन सेट में था, जिसमें विद्यार्थियों को पेपर करने में आसानी हुई। छात्र-छात्राओं में पेपर को लेकर खासा उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला। विद्यार्थियों की माने तो पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक रूप से कवर किया, जिसमें बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक अध्याय को उचित वेटेज दिया गया था, निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर भी कोई प्रश्न नहीं आया। उधर हाइस्कूल का संस्कृत पेपर मुख्य रूप से सीबीएसई सैंपल पेपर पर आधारित देखने को मिला, वहीं विकल्पीय और योग्यता-आ...